नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बयान के एक शब्द को सदन की कार्यवाही से हटाने का निर्देश दिया।
दरअसल , रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर पुलिस को लेकर आपत्तिनजक शब्द कह दिये, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही से हटवा दिया।
रेखा गुप्ता ने कैग की रिपोर्ट पर को लेकर एक किस्सा सुनाया और इसी दौरान पुलिस को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे। उन्होंने कहा, ‘एक गांव में एक दुकानदार के यहां चोरी हो गई। राशन की दुकान थी, बड़ी चोरी हुई। उसने थाने में रिपोर्ट लिखाई और वहां पुलिस, पंजाब की पुलिस जैसी थी।उसके बाद, दो आपत्तिनजक शब्द इधर, दो आपत्तिनजक उधर, चारों तरफ खड़े हो गए। वहां बादाम की बोरी थी, पुलिस वाले चोरी के बारे में पूछते हुए बादाम खाते रहे और पूछते रहे कि चोरी हुए सामानों की सूची बनवाओ। दुकानदार ने कहा अभी तो चोरी होती ही जा रही है यही स्थिति दिल्ली सरकार की थी।”